<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 7, 2023

कल हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद विषयक पर संगोष्ठी किया जाएगा आयोजित


बस्ती। प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर 08 से 10 नवम्बर 2023 तक प्रत्येक दिन प्रभारी चिकित्साधिकारी सम्बन्धित ब्लॉक के अन्तर्गत हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद विषयक पर संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित अष्टम् आयुर्वेद दिवस की बैठक में उक्त जानकारी सीडीओ जयदेव सीएस ने दिया है। उन्होने बताया कि इसमें स्थानीय किसान एवं जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा संतुलित जीवन शैली, उचित खान-पान, व्यायाम आदि को बढ़ावा देने हेतु विषयक परिचर्चा की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में आयुष विधाओं (आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ) के चिकित्सक उपस्थित रहेंगे एवं छात्र-छात्राओं, किसान एवं आम जनमानस से आयुर्वेद तथा हर्बल गार्डन (औषधीय पौधों) पर भी चर्चा की जाएगी।
उन्होने बताया कि आगामी 09 नवम्बर 2023 को जनपद मुख्यालय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 15 शैय्या कोर्ट एरिया, में समय अपराह्न 02 बजे डा० इन्द्र बहादुर यादव प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में मोटर साईकिल/स्कूटर रैली का आयोजन किया जाएगा, जो मुख्य चौराहे से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री चौराहे तक संपादित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुर्वेद/यूनानी/होम्योपैथ/इंचार्ज फार्मेसिस्ट अपने मय स्टाफ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होने बताया कि 10 नवम्बर 2023 को प्रत्येक आयुर्वेद चिकित्सालयों पर अष्टम् आयुर्वेद दिवस पर भगवान धनवंतरि का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस तिथि के दौरान अगर कोई परीक्षा विद्यालयों में आयोजित होती है, तो कार्यक्रम की निर्धारित तिथि में परिवर्तन किया जायेंगा। इस संबंध में उन्होने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया है कि परीक्षा की जानकारी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एंव बेसिक शिक्षा अधिकारी से संमन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनावें।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. रामशंकर गुप्ता ने किया। इसमें सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, बेसिक शिक्षाधिकारी अनूप तिवारी, प्रधानाचार्य जीआईसी शिवबहादुर सिंह सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages