बस्ती। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के सचिव व अपर जिला जज रजनीश कुमार मिश्र के तत्वाधान में जनपद न्यायालय परिसर में विधिक सेवा दिवस का सफल आयोजन किया गया। विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जनपद न्यायालय परिसर के सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जनपद न्यायधीश द्वारा फीता काटकर किया गया।
स्वास्थ्य जाँच शिविर में डा० वी०के० वर्मा (चिकित्साधिकारी), डा० रवि प्रकाश वर्मा (चिकित्साधिकारी), डा० रूचि पाण्डेय (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), अनिल कुमार चौधरी (संक्रामक रोग नियन्त्रक), मो० शफीक (संक्रामक रोग नियन्त्रक), श्रीमती शिखा कश्यप (उपचारिका), नरेन्द्र कुमार (फार्माशिष्ट), श्रीमती ममता (वार्डआया) की निगरानी में न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण द्वारा अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया तथा ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन में रक्तदान भी किया गया।
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से जनपद के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों की ओर से विधिक सेवा दिवस के सम्बन्ध में प्रभात फेरी भी आयोजित की गयी एवं सामान्य जन में विधिक जागरूक भी किया गया, जिसमें अध्यापकगण एवं छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समस्त तहसीलों में एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भी विधिक साक्षरता एवं जन कल्याणकारी योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार में, वृद्धाश्रम में, बाल सम्प्रेक्षण गृह में भी पराविधिक स्वयं सेवकों की मदद से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment