<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 2, 2023

डीएम की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल/रोटरी क्लब की बैठक हुई आयोजित

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल/रोटरी क्लब संगठन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।

 
बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा जनपद की व्यवसायिक स्थिति, बखिरा में पीतल उद्योग, होजरी वस्त्र, बरदहिया में कपड़ा उद्योग आदि के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यापारिक बन्धुओं को धन्यवाद देते हुए जनपद के व्यापारिक एवं औद्योगिक विकास के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं पर व्यापार मण्डल के साथ विचार विमर्श किया तथा कहा कि जनपद के विकास में व्यापारी का अहम रोल होता है। उन्होंने व्यापारिक बन्धुओं को उनके सुरक्षित एवं सुविधाजनक माहौल में व्यापार के लिए आवश्यक सभी इन्फ्रास्ट्रर्चल सुविधाओं को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया और कहा कि जनपद को सेफ सिटि बनाने कि दिशा में प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने व्यापार कर अधिकारी को निर्देशित किया कि व्यापारिक बन्धुओं को जी0एस0टी0 से सम्बंधित किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में बरदहिया बाजार के विकास के संबंध में चर्चा करते हुए उसको विस्तार रूप देने का बल दिया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के विकास में मगहर को संास्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से विकसित किये जाने तथा बखिरा पक्षी बिहार को इको टूरिज्म के रूप मे विकसित किये जाने कि आवश्यकता पर बल दिया। 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत आपरेशन श्रीनेत्र के तहत सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जा रहा है। किसी भी स्तर पर अराजकतत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही तथा चोरी की समस्या आदि के प्रति पुलिस पूूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने व्यापारी बन्धुओं से क्राइम एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग की अपील की है। इसी क्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष द्वारा डीएम व एसपी को अवगत कराया गया कि रोटरी क्लब द्वारा जनपद में क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किये जाते है। विभिन्न आयमों के विकास के लिए रोटरी क्लब के सदस्या बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है। जैसे- विशेष परिस्थितियों में स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लड डोनेट करने, शिक्षा के क्षेत्र में चिहिन्त बच्चें को के0जी0 से लेकर पी0जी0 तक निःशुल्क शिक्षा देने, पेड़ों को बचाने हेतु ट्री गार्ड लगाने, जिस गॉव जल पीने की उचित व्यवस्था नही वहा पर उचित जल पीने हेतु प्रबन्ध करना, पुलिस की सहायता से आपात स्थिति में सुरक्षा की भावना से बढ़-चढ़ कर भाग रोटरी क्लब के सदस्यों का कार्य है। जिलाधिकारी इन सब कार्याे की सराहना करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार सामाजिक रूप से कार्य करने के लिए प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्लब के साथ है।  
इस अवसर पर उपायुक्त राज्य कर विनय कुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, प्रदेश उपायध्यक्ष अमित कुमार जैन, अ0भा0उ0व्या0म0 के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि, रोटरी क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय, जिला महामंत्री विनित कुमार चढ्ढा, नगर सचिव महमूद खान, पुष्कर चौधरी, शेखू खान, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, टी0एस0आई0 यातायात परमहंस सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages