लखनऊ। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3) लखनऊ की वर्ष 2023 की द्वितीय छमाही बैठक में आज आर. विश्वनाथन अध्यक्ष ‘नराकास’ एवं निदेशक ‘भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान’ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान आर. विश्वनाथन द्वारा मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ कोे अप्रैल-सितम्बर छमाही (2023) अवधि मे राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में सरकारी कामकाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु लगातार पॉचवी बार प्रथम पुरस्कार स्वरुप शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने बैठक में उपस्थित स्थानीय केन्द्रीय सरकार के 72 कार्यालयों के प्रमुख एवं अन्य अधिकारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ में सरकारी कामकाज नियमानुसार हिंदी अथवा द्विभाषी रूप में ही संपन्न हो रहे हैं। यह स्थिति हमने सतत् निगरानी रखते हुए, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित करके प्राप्त की है। हमने आलोच्य छमाही में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दोनों तिमाही की नियमित बैठकें, हिंदी में 09 तकनीकी संगोष्ठी, 36 हिंदी कार्यशालाएं तथा 03 विशेष हिंदी कार्यशालाएं आयोजित की।
लखनऊ मंडल कार्यालय एवं मंडल के विशिष्ट स्टेशनों पर साहित्यकारों की जयंतियों, तकनीकी संगोष्ठियों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। आलोच्य अवधि में हिंदी पखवाड़ा-2023 के उद्घाटन एवं समापन अवसर पर तथा विशेष हिंदी कार्यशालाओं में व्याख्यान हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय एवं संबद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के विद्वान वक्ताओं को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया। हिंदी पखवाड़ा के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ के पूर्व निदेशक डॉ. सुधाकर अदीब के मुख्य आतिथ्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके अलावा इस छमाही में हिंदी पत्रिका ’प्रगति’ और हिंदी समाचार बुलेटिन ’लखनऊ दर्पण’ का नियमित प्रकाशन कराया गया।
हम अपनी इस उपलब्धि को भविष्य में भी बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता कायम रखेंगे।
No comments:
Post a Comment