<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 2, 2023

भानपुर में बना रहे इंडोर स्टेडियम का शटरिंग गिरने से हुआ बड़ा हादसा,एक मजदूर की हुई मौत


बस्ती (भानपुर )। जनपद के नगर पंचायत भानपुर में बन रहे इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य चल ही रहा है। कि आज अचानक दोपहर में बड़ा हादसा हो गया मजदूरों के द्वारा छत का ढलाई का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक शटरिंग का बांस टूटने की वजह से शटरिंग नीचे आ गई। काम कर रहे मजदूर नीचे शटरिंग का बांस सही करने के लिए गए थे। जिसमें रामलौट 42 वर्षीय का मलवे के नीचे दबकर मृत्यु हो गई और बाकी अन्य दो साथी इधर-उधर भाग निकले जिससे उनको भी काफी छोटे आई हैं और चोटिल मजदूरों को भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा उपचार किया गया राम लौट के चार बच्चे हैं मनीष ,दीपक ,रितु ,खुशबू और पत्नी अनीता को अकेला छोड़कर राम लौट गोलोकवासी चले गए। जिससे परिवारों में काफी मातम छा गया और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। घटना की सूचना सुनकर सोनहा थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मलबे में दबे राम लौट को को अपने फोर्स के साथ उन्होंने बाहर निकाल और उसके उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर पहुंचा। जहां पर डॉक्टर के चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।इतना सब हो ही रहा था कि इतने में बस्ती जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से घटना की जानकारी की और चोटिल से भी उनका हाल जाना और मृतक के परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा जो भी मदद बन सकेगा आप लोगों को वह सुविधा दिलाई जाएगी । मृतक को देखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने मीडिया से कहा कि इस मामले की गहनता से पुलिस द्वारा जांच कराई जाएगी अगर जांच में कोई भी दोषी मिलता है ।तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages