बस्ती। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के 25वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बस्ती मंडल से केला उत्पादन, मत्स्य पालन एवं काला नमक उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट खेती करने वाले बहादुरपुर ब्लॉक के अगईभगाड़ ग्राम के रघुनाथ सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने राज्यपाल महोदया को बताया कि मैंने कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती से केला उत्पादन, मत्स्य पालन एवं काला नमक उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण लेकर खेती करना प्रारंभ किया, जिससे मुझे सालाना प्रति एकड़ रू0 500000 आमदनी प्राप्त हो रही है। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र परिवार की तरफ से रघुनाथ सिंह को बधाई दी गई।
No comments:
Post a Comment