<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 9, 2023

शिक्षकोें ने दिया आमरण अनशन की चेतावनी


बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों का रात्रि कालीन धरना बी.एस.ए. कार्यालय पर दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। वरिष्ठता सूची की खामियों को लेकर जारी धरने में चन्द्रिका सिंह ने कहा कि यदि दो दिनों के भीतर शुद्ध वरिष्ठता सूची जारी न किया गया तो शिक्षक चरणबद्ध ढंग से आमरण अनशन को बाध्य होंगे, इसकी पूरी जिम्मेदारी बीएसए की होगी।
संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि बीएसए कार्यालय के कुछ लिपिक जानबूझकर शिक्षकों के आर्थिक शोषण की नीयत से शुद्ध वरिष्ठता सूची करने में आनाकानी करने के साथ ही बीएसए को गुमराह कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पदोन्नति शिक्षकों का अधिकार है।
कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा ने अपने आदेश में कहा था कि 30 अक्टूबर तक वरिष्ठता सूची अपलोड कर 8 नवम्बर तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाय।  जनपद में 7 नवम्बर को दबाव के बाद आधी अधूरी सूची अपलोड़ की गई । मांग किया कि विद्यालयवार एवं विषयवार अध्यापकों के रिक्तियों की सूची भी जारी की जाय जिससे सभी विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति हो सके। संघ उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि जब तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर लिया जाता अनिश्चितकाल तक रात्रि कालीन धरना जारी रहेगा। मांग किया कि शासनादेश के अनुरूप शिक्षको का लम्बित एवं तत्कालीन मंहगाई भत्ता, बोनस जारी कराया जाय।
बैठक में मुख्य रूप से शिवरतन, डा. प्रमोद सिंह, सुरेश गौड़, प्रवीन श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, अवनीश सिंह, मनीष मिश्र, आफताब, नितिन, शिवेन्द्र, प्रसून श्रीवास्तव, सुशील गहलोत, रेहाना परवीन, रीना कन्नौजिया, मंगला प्रसाद मौर्य, अटल उपाध्याय, रामभवन यादव, नन्दलाल, शमीउल्ला अंसारी, अविनाश दूबे, अमरेन्द्र सिंह, आशीष पाण्डेय, प्रभाकर पटेल के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages