महादेवा (बस्ती)। इस समय गेहूं की बुवाई का सीजन चल रहा है किसान को खाद एवं गेहूं सरसों आदि बीजों की आवश्यकता रहती है लेकिन सरकारी गोदामों सीमित रहती है जिससे मजबूर होकर प्राइवेट दुकानदारों के यहां बीज खरीदना पड़ता है। अधिकतर उत्तर दुकानदारों के पास लाइसेंस भी नहीं रहता लेकिन दुकानों पर बीज एवं खाद भरा रहता है। जिले के अधिकारी दुकानदारों को कभी जांच नहीं करते मनमानी रेट पर खाद बीज बेचते हैं। यहां तक यदि किसान रसीद मागता है तो गाली गलौज पर उतर आते हैं। इनका प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहता है।
मुख्य बाजारों में जैसे महादेवा बाजार, बनकटी बाजार, लालगंज बाजार, कुरियर बाजार ,मुंडेरवा बाजार आदि जगहों पर खुलेआम गुणवत्ता विहीन खाद एवं बीज बेचा जा रहा है। बनकटी ब्लाक के भारती किसान यूनियन के नेता दीनदयाल चौधरी ने कहा कि जिले के अधिकारी यदि प्राइवेट दुकानदारों पर छापा मार कर जांच करनी चाहिए। जिससे किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज एवं खाद मिल सके।
No comments:
Post a Comment