<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 4, 2023

महाशिविराग्नि समारोह का किया गया आयोजन


लखनऊ। राष्ट्रीय मुख्यालय, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, पूर्वाेत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय एवं जिला संघ लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित उत्तरी क्षेत्र ’कब बुलबुल उत्सव’ के पाँच दिवसीय (31 अक्टूबर से 04 नवंबर 2023 तक) कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महाशिविराग्नि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ‘रेरा’ के चेयरपर्सन न्यायमूर्ति डा० डी.के. अरोरा की उपस्थिति में एक विशिष्ट एवं सामूहिक गतिविधि के रूप में ‘विलेज फेयर’ का आयोजन किया गया। विलेज फेयर की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए सभी राज्यों की टीम द्वारा जहां एक ओर अपने राज्य की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी तरफ टीमों द्वारा अपने मेले में आने वाले प्रतिभागियों हेतु विभिन्न खेलों एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समारोह में ’ग्रैंड कैम्प फायर‘ का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न भव्य एवं आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्धकर दिया। डा० डी.के. अरोरा ने सभी को प्रोत्साहित कर सत्य पर चलने एवं देश हित में लगे रहने का आह्वान किया। विलेज फेयर के दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न राज्यों के खान पान का भी आनन्द लिया गया।
इस दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेलवे की सभी इकाइयों को अधिक से अधिक सुदढ़ बनाकर अधिक से अधिक बच्चों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जाए। जिससे कि अधिक से अधिक बच्चे स्काउट गाइड से जुड़कर सुनागरिकता के गुणों को आत्मसात् कर सकें। उन्होंने सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए स्काउटिंग से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की तरफ से द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी को एवं प्रत्येक यूनिट लीडर को प्रतीक चिहन प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं कुशल मार्गदर्शन हेतु ’लीडर आफ द इवेन्ट‘ श्रीमती सुरेखा श्रीवास्तव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ग्रैन्ड कैम्प फायर के दौरान पूर्वाेत्तर रेलवे की आयोजन समिति द्वारा नेशनल स्टाफ के रूप में सेवा दे रहे दल के सभी 16 सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए प्रतीक चिहन प्रदान कर सम्मानित किया गया। समस्त प्रतिभागियों, यूनिट लीडर्स के साथ ही नेशनल स्टाफ, लोकल स्टाफ ,सर्विस रोवर्स एवं सर्विस रेन्जर्स को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन सत्र में उत्सव के दौरान आयोजित की गयी समस्त 10 प्रतियोगिताओं के परिणाम बताते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को शील्ड प्रदान की गयीं।
इस अवसर पर राजीव मिश्रा, भूतपूर्व महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे, विक्रम कुमार मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक व परिचालन, डा0 अनूप एन0 जिला आयुक्त स्काउट सहित पूर्वाेत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं मार्गदर्शक मण्डल के रूप पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व बादशाहनगर श्री बी०एन० चौधरी, जिला गाइड कमिश्नर डा० दीक्षा चौधरी एवं महिला समिति के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे साथ ही उत्तर प्रदेश व उत्तर रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स पदाधिकारी एवं रेलवे कर्मचारी तथा उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।          

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages