गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह सकुशल संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पदम श्री सम्मान 2023 भारत सरकार दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष साहित्य अकादमी दिल्ली, पूर्व अध्यक्ष भारतीय ज्ञानपीठ मूर्ति देवी, साहित्यिक अकादमी सरस्वती महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित दस्तावेज साहित्यिक त्रैमासिक पत्रिका संस्थापक/संपादक आचार्य प्रोफेसर विश्वनाथ तिवारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप एडिटर सहारा न्यूज़ नेटवर्क रमेश अवस्थी ने किया मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय, महामंत्री भूपेंद्र द्विवेदी, संयुक्त मंत्री शक्मभ शिवे त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा, पुस्तकालय मंत्री हरेंद्र धर दुबे, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश यादव, राजीव पांडेय, नीरज श्रीवास्तव को शपथ दिलाई।
आचार्य प्रोफेसर विश्वनाथ तिवारी ने कहा कि मैं साहित्य का आदमी हूं आप पत्रकारिता से आप हमसे ज्यादा जानकारी रखते हैं चल रहे युद्ध को रोकने में समाचार पत्रों की प्रमुख भूमिका हो सकती है आप के सम्मुख विश्वनिता बनाए रखने की एक बड़ी चुनौती है पत्रकारों को संवेदनशील होना पड़ेगा। अध्यक्षता कर रहे सहारा न्यूज़ नेटवर्क के ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी ने कहा कि गोरखपुर जनपद में जिस तरह प्रेस क्लब बना है इस तरह और जनपदों में पत्रकारों के लिए संस्थान बनवाने के लिए निवेदन मुख्यमंत्री से किया जाएगा यहां के पत्रकारों में जैसी एकता है उस तरह अन्य संगठनों में नहीं है क्योंकि मैं अन्य जगहों तथा एसोसिएशन में जाता रहता हूं हम उम्मीद करते हैं जैसे आज यहां के पत्रकारों में एकता दिखाई दे रही है इस तरह आगे भी एकता दिखाई देगी गोरखपुर के पत्रकारों की समस्याओं के लिए सदैव कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए हम तत्पर रहेंगे हमारे यहां से देश के सभी पत्रकारों के लिए डायरेक्टरी निकाली जाती है गोरखपुर के पदाधिकारी की डायरेक्टरी निकाली जाएगी 2024 में।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थापक सदस्य उपेंद्र पांडेय राकेश शाश्वत संपादक
दीप्त भानु डे स्थानीय संपादक राष्ट्रीय सहारा दैनिक जागरण संपादक सुनील पांडेय, हिंदी दैनिक आज संपादक अखिलेश चंद्र, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी, रितेश मिश्रा, पूर्व मंत्री मनोज यादव, पंकज श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, ओंकार धर द्विवेदी, पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नारायण दुबे सहित समस्त पत्रकार गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment