गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
'वोट डालेंगे हम' स्लोगन प्रतियोगिता में संबद्ध स्वास्थ विज्ञान संकाय, कृषि विज्ञान और फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 'आलस को भगाएंगे, वोट करने जायेंगे' का नारा लगाकर सभी ने मतदान करने और इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता के आयोजन में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के डीन डॉ सुनील सिंह, कृषि विज्ञान विभाग के डॉ विमल कुमार दूबे, फार्मेसी के डॉ एसके सिंह, डॉ संदीप श्रीवास्तव, धनंजय पांडेय, अनिल मिश्र, डॉ अखिलेश कुमार दूबे आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment