<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 1, 2023

अब प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हादसा !!


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हादसा हो गया है। सुहेलदेव एक्सप्रेस के 2 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे हैं। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। ये ट्रेन गाजीपुर से दिल्ली जा रही थी।
आंध्र प्रदेश में भी हुआ था रेल हादसा
हालही में आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हो गया था। यहां 2 ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी, जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज्यादा घायल थे। जो पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी थी, वह विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही थी।
आंध्र प्रदेश में क्या हुआ था?
विशाखा से पलासा जा रही एक विशेष यात्री ट्रेन सिग्नल की कमी के कारण कोथावलसा मंडल के अलमंदा-कंटाकापल्ली में पटरियों पर रुक गई थी। उसी समय उसके पीछे आ रही विशाखा-रायगड़ा ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई थी।  रेलवे बोर्ड ग्रुप में डीआरएम सौरभ प्रसाद ने ट्रेन हादसे की जानकारी दी थी।
ट्रेनों के टकराने से घटनास्थल पर बिजली के तार टूट गए थे। इससे पूरे इलाके में अंधेरा हो गया था। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी हो रही थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages