<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 20, 2023

सरकार द्वारा लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत मिलने वाले टेबलेट को सांसद ने अध्यापकों को टेबलेट किया वितरित


बस्ती। लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को किया गया। मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा अन्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापक भारत के विजिटिंग कार्ड का निर्माण करते हैं, जो आने वाले दिनों में भारत का नेतृत्व करेंगे। उन्होने कहा कि इस टैबलेट को प्राप्त करने के बाद शासन के दिशा-निर्देश पर छात्रों को उनके शिक्षण अधिगम से जोड़ते हुए उनके बौद्धिक विकास के लिए कार्य करना है।
उन्होने कहा कि हमें किसी भी परिवर्तन में तकनीकियों की भागीदारी का स्वागत करना चाहिए क्योंकि इससे हम अपने स्वयं का व्यक्तिगत विकास भी करते हैं, शिक्षा से मेरे जुड़ाव का उत्कृष्ट उदाहरण मेरे द्वारा निर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय तथा वाचनालय है व पुस्तक ऑनलाइन ऑफलाइन लाइब्रेरी पठन-पाठन के लिए उपलब्ध है शिक्षक समाज का दर्पण होता है।
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया तकनीकी के उपयोग और दुरुपयोग दोनों होते हैं, हमें सजग रहते हुए तकनीकी का सार्थक उपयोग करना है तथा सदैव तकनीकी ने विकास के रास्ते को दिशा दिखाया है। तकनीकी के प्रयोग से शिक्षा सुगम और सहज हुई है सदैव हमें एक लर्नर के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने सभी का स्वागत किया। उन्होने बताया कि टैबलेट बच्चों में गुणवत्तापरक शिक्षा बढ़ाने में सार्थक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल श्रीवास्तव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुनील त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड बस्ती सदर विनोद कुमार त्रिपाठी, खण्ड शिक्षाअधिकारी साऊँघाट धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन राकेश कुमार पांडे, जयप्रकाश श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, संजय चौधरी, अभिनव उपाध्याय, अनिल कुमार पांडेय, अविनाश शुक्ला, उमाशंकर, राम शंकर पांडे, सर्वेष्ट मिश्र, शिव प्रसाद, दीपिका श्रीवास्तव, विशाल शुक्ला, तोशी द्विवेदी, परिणीता सिंह, मधुलिका सिंह, पूजा त्रिपाठी, रामकुमार वर्मा, भारती गुप्ता, फरीदा खातून, अभिषेक उपाध्याय, कुसुम कुमारी, याकूब पंकज मिश्रा, सुधा, कृष्णमूर्ति, नमिता सिंह ,दिव्या पांडे, राजकुमार श्रीवास्तव, दिव्यांशु, सुषमा पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने आए हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages