<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 5, 2023

सम्राट अशोक प्रभावंश इण्टर कालेज में सम्मानित की गई राष्ट्रीय खिलाड़ी हिना खातून

बस्ती। बनकटी स्थित सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं हैण्डबाल कोच हिना खातून तथा स्पोर्टस के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही स्वाती गौड़ को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कालेज के प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम मौर्य तथा डा. अनीता मौर्य ने कहा इन महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुये गर्व का अनुभव हो रहा है।

हिना खातून ने अपने सम्बोधन में बचपन से लेकर अभी तक किये गये संघर्षों और कामयाबियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तो छात्रायें और विद्यालय परिवार भावुक हो गया। हिना ने बताया कि बेटे के इंतजार में पिता ने 7 बेटियां पैदा की। सातवीं वह खुद थी। आखिरकार पिता ने मजबूर होकर दूसरी शादी कर ली। मां मायके में रहने लगी। वहां की भी स्थिति बहुत अच्छी नही थी। लेकिन मां ने हिम्मत की ठेला लगाया, मेहनत कर पढ़ाया लिखाया और आज यहां तक पहुंची हूं तो इसका सबसे बड़ा कारण मां है। हिना की मानें तो जब उसमे खेल प्रतिभा दिखने लगी तो समाज के अच्छे लोग और स्थानीय प्रशासन आगे आया, भरपूर मदद की और आज बलरामपुर स्टेडियम में बतौर कोच अपने सेवायें दे रही है।
हिना ने कालेज की छात्राओं को प्रेरित करते हुये कहा यह उसकी मंजिल नही है। यह मात्र एक पड़ाव है, समाज को उससे बड़ी उम्मीदें हैं और परिवार के लिये भी बहुत कुछ करना है। हिना ने कहा अपने सहयोगियों को निराश नही होने दूंगी। इससे बेहतर मुकाम पाने के लिये लगातार प्रयासरत हूं। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, स्वाती गौड़, डा. अनीता मौर्य, श्रीमती नीलम मौर्य आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका शहनुमा अंजुम ने किया। इस अवसर पर कालेज के संस्थापक राज्य पुरस्कार से सम्मानित वंशराज मौर्य, काशी प्रसाद पाण्डेय, मनु मिश्राए मो. आरिफ, आनंद शुक्ला, अमृता गौतम, अंकिता अग्रहरि, श्रेया पाण्डेय, शिखा पाण्डेय, श्रीमती श्रंखला पाल, ज्योति पाल, विजय कुमार यादव, वर्षा दूबे, सुनील कुशवाहा, सरस्वती, कृपाशंकर कुशवाहा व कालेज की छात्रायें मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages