<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 2, 2023

एन.पी.एस. का ब्रम्हभोज कर शिक्षकोें ने मांगा पुरानी पेंशन का हक

बस्ती। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने पूर्व निर्धारित मुंडन कार्यक्रम के बाद प्रेस क्लब सभागार में विधि विधान से एन.पी.एस. का ब्रम्हभोज किया गया। शिक्षकों ने चिउडा, दही, पूडी सब्जी खाने के साथ ही संकल्प लिया कि जब तक पुरानी पेेंशन नीति बहाल नहीं हो जाती, चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा।

संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि आन्दोलन की कड़ी में 21 और 22 नवम्बर को सभी बीआरसी केन्द्रों पर बैलेट के माध्यम से शिक्षकों द्वारा मतदान के द्वारा सुझाव प्राप्त कर सरकार को भेजा जायेगा।  
ब्रम्हभोज के बाद जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच  ‘एन.जे.सी.ए.’ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर गत 21 अक्टूबर को शास्त्री चौक पर शिक्षकों ने एन0पी0एस0 की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुये विधि विधान से शवदाह किया गया था। इसके बावजूद सरकार की सोच में कोई बदलाव नहीं आया है।
ब्रम्हभोज और बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश कुमार मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, आनन्द प्रताप सिंह, देवेन्द्र वर्मा, दिनेश वर्मा, राम पाल चौधरी, चन्द्रभान चौरसिया, राजेश यादव, राम भरत वर्मा, रमेश विश्वकर्मा, राजेश चौधरी, रमेश चन्द्र चौधरी, सन्तोष भट्ट के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages