बस्ती। सांस्कृतिक लोकोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनता सेवा समिति बस्ती द्वारा स्थानीय सरस्वती शिश शिक्षा मदिर बेरिहवा बस्ती के परिसर में 07 व 08 नवम्बर को अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो तथा बिचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती बन्दना से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय तथा विद्यालय के प्रतिमागी कलाकारों द्वारा स्थानीय लोक भाषा में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कजरीगीत, चौता, बनारसी दादरा, लोरी, पंजाबी गीत कौव्वाली, देशभक्ति तथा स्वच्छता गीत सम्बन्धी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।
कार्यक्रम मे मुख्य प्रतिभागी के रुप मे ज्योति सिंह, आस्था, ज्योति कुमारी, पियांशी, खुशी सिंह, मुस्कान सिंह, तनुस्का, सुधा, आकांक्षा, आराध्या, संध्या, अनामिका, हर्षिता, अपेक्षा, शिवांसी, सौरभ कमार, आचल यादव, ऐश्यर्य कुमार सहित अनेक कलाकारों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का स्चालन शशिकान्त यादव ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी तथा आगन्तुक अतिथि के रुप में रामनाथ यादव, जयप्रकाश, आशुतोष श्रीवास्तव, मनोज कुमार, अनीता शुक्ल, ज्योति पाठक, ज्योति खिलयानी, रामू विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव, भोला प्रसाद, अर्चना श्रीवास्तव ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment