<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 20, 2023

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच की 99वीं गोष्ठी आयोजित

वाराणसी। काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच वाराणसी की 99 वीं गोष्ठी श्रीवास्तव म्युचुअल फंड कार्यालय, यादव कटरा सनबीम लहरतारा रोड, चन्दुआ छित्तुपुरा वाराणसी में रविवार को मनाया गया।

इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ‘‘दीपक दबंग’’ ने किया, मुख्य अतिथि प्रवीण श्रीवास्तव, संचालन शायर गोपाल केशरी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष कवि भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तदोपरांत सरस्वती बंदना सिद्धनाथ शर्मा ‘‘सिद्ध’’ ने सरस्वती बंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। 
उपस्थित कवियों और शायरों मे गिरीश पाण्डेय, हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी, शैलेंद्र कुमार अमबष्ट, गोपाल केशरी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, चंदन बेताल, दीपक दबंग, जयप्रकाश मिश्र धानापुर, एकबाल लोहतवी, तनवीर लोहतवी, डा. विनोद स्वामी, कमला जख्मी, टीकाराम आचार्य,परमहंश तिवारी, रामनरेश पाल, नन्दलाल राजभर, प्रवीण श्रीवास्तव व किशन यादव इत्यादि रहे।
इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक दीपक दबंग का 65वां जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। संस्था की तरफ से अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, और अल्पाहार के बाद गोष्ठी स्थगित किया गया। साथ ही 100वीं गोष्ठी 10 दिसंबर 2023 को गंगा की गोद में बजड़ी पर आयोजित होने की घोषणा की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages