<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 10, 2023

एक करोड़ 75 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर

बस्ती। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रू0 2312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश में 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर लोक कल्याण में निःशुल्क गैस सिलेण्डर सभी पात्र लाभार्थियों में वितरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उज्ज्वला योजना से गम्भीर बीमारी से बचाने का कार्य भी किया जा रहा है क्योकि पहले के समय में लकड़ी के धुॅए से फेफडों को बहुत नुकसान पहॅुचता था।

उन्होने कहा कि 1.75 करोड़ पात्र परिवारों में से अभी तक लगभग 54 लाख लोगों ने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक किया है। उन्होने सभी गैस सिलेण्डर प्राप्त करने वाले पात्र परिवारों से अपील किया है कि छूटे हुए पात्र परिवार तत्काल अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करा ले, जिससे सब्सिडी उनके खाते में भेजी जा सकें।  
बस्ती में कलेक्टेªट सभागार में निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा ने संयुक्त रूप से लाभार्थी अनीता देवी, आरती देवी, संगीता देवी, रीमा देवी, नगिना देवी, आबिदा खातून, हसीबुन निशा, माया देवी, सुखराजी, मिथिला देवी को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर का  वितरण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, एलडीएम आर.एन. मौर्य सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages