गोरखपुर। साहित्य घराना पटल के तत्वाधान में 26 नवंबर दिन रविवार को 'काव्यानुराग' और 'काव्य मेघ' पुस्तक का लोकार्पण, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
साहित्य घराना पटल के तत्वाधान में 26 नवंबर दिन रविवार को प्रातः १० बजे से एम जी पी जी कॉलेज, गोरखपुर के सभागार में पुस्तक लोकार्पण , कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. सत्या पांडे (पूर्व महापौर गोरखपुर) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रामदेव शुक्ल ( पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग ) करेंगे। इस पावन आयोजन में मुख्य रूप से गोरखपुर निवासी प्रख्यात कवयित्री अंजू विश्वकर्मा 'अवि' की पुस्तक ''काव्यानुराग'' एवं भोजपुर बिहार निवासी सुविख्यात कवि श्रीराम तिवारी सहज की पुस्तक ''काव्य मेघ'' का लोकार्पण किया जाएगा, तत्पश्चात कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर आर.बी. सिंह पथिक, डा रविंद्र श्रीवास्तव, डा. सत्यंवदा, सुधीर श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, राजीव रंजन, एन के त्रिपाठी, मिन्नत गोरखपुरी, महेंद्र विश्वकर्मा एवं अन्य साहित्यकार तथा साहित्य प्रेमी उपस्थित होंगे।
No comments:
Post a Comment