<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 21, 2023

आगामी 22 नवम्बर से जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा होगी शुरू

बस्ती। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ 22 नवम्बर को कलेक्टेªट परिसर से 10 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 26 जनवरी तक चलने वाले अभियान की तैयारियों की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया है कि तहसील, ब्लाक, धान क्रय केन्द्र, मण्डी, सम्पूर्ण समाधान दिवस, साप्ताहिक बाजार जहॉ भी अधिक संख्या में लोग एकत्र होते है, प्रचार वाहन खड़ा किया जायेंगा। सभी 10 वाहन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी वहॉ उपस्थित लोगों को संकल्प दिलायेंगें। विभागीय अधिकारी लाभार्थियों का इण्टरब्यू लेकर भारत सरकार के ऐप पर अपलोड करेंगे।

उन्होने कहा कि यह प्रचार वाहन सभी 1185 ग्राम पंचायतों तथा नगरपालिका एंव नगर पचायत क्षेत्र में संचालित किया जायेंगा। संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी इस अभियान के नोडल होंगे। ग्राम स्तरीय 13 कर्मचारियों की समिति गॉव में प्रचार वाहन का कार्यक्रम आयोजित करेंगी।  
उन्होने बताया कि यात्रा में प्रचारित की जा रही योजनाओं में आयुष्मान भारत; पीएम बालिका कल्याण अन्न योजना; दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन; पीएम आवास योजना (ग्रामीण); पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा; पीएम किसान सम्मान; किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी); पीएम पोषण अभियान; हर घर जल, जल जीवन मिशन; गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व ); जन धन योजना; जीवन ज्योति बीमा योजना; सुरक्षा बीमा योजना; अटल पेंशन योजना; पीएम प्रणाम; नैनो उर्वरक आदि, स्वयं सहायता समूहों को संगठित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यात्रा में आईईसी वैन (सूचना, शिक्षा और संचार) के द्वारा राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर प्रमुख योजनाओं, हाइलाइट्स और उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले ऑडियो विजुअल, ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट और फ्लैगशिप स्टैंडीज़ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
प्रचार वाहन के द्वारा प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश सुनाया जायेंगा। इसमें विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रारंभिक फ़िल्म प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे, सतत कृषि गतिविधियों पर सत्र ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों व विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा, महिला एसएचजी सदस्यों व स्कूली छात्रों व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत, आदि, ऑन स्पॉट क्विज़ (स्थानीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा उपलब्धी हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाडियों आदि का अभिनंदन और पुरस्कार, ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न भूमि रिकॉर्ड का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति आदि, ऑन-स्पॉट सेवाएं- स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, कार्यक्रम के सम्पूर्ण पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, केसीसी, पीएम किसान योजना का लाभ दिलाया जायेंगा।
संबंधित अधिकारी द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर पांच स्टाल लगाए जाएं, जिसमें पेंशन योजना, कृषि, बैंकिंग, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिकतम प्राथमिकता दी जानी चाहिए और चयनित ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद यात्रा रथ पर इनके स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो योजना से वंचित है, उसे योजना से जोड़ा जाए। बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, सीएमओ डा. रामशंकर दुबे, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, पीडी राजेश कुमार झा, डीडीओं संजय शर्मा, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, शत्रुघन पाठक, आशुतोष तिवारी, संबंधित विभागीय अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages