<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 10, 2023

प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, 2 घायल, 1 जिला अस्पताल भेजा गया


रुधौली (अनूप बरनवाल) । थाना क्षेत्र के तिगोडिया गांव के रामलगन द्वारा  बृहस्पतिवार की रात में गांव के कुछ लोगों द्वारा मां लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से अबीर गुलाल उड़ाते हुए ले जा रहे थे अभी वह गांव में स्थित मस्जिद के पास पहुंचे ही थे कि अबीर गुलाल उडकर मस्जिद के दीवाल पर पड़ गया जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग नाराजगी जताई। उसके बाद हिंदू पक्ष के लोगों ने साफ भी किया फिर भी बात न बनने पर मारपीट पर आमदा हो गए। जिससे दोनों पक्षों में लाठी डंडा चलने लगा वही एक पक्ष की मनीषा पुत्री राम सुभाष का सर में चोट आई है वहीं दूसरे पक्ष की इजहार हुसैन के पैर में चोट लगी है l सूचना पर आनन,फानन  में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र में फोर्स पहुंच गए वहीं मौके पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, एडीएम कमलेशचंद्र,एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी,पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीति खरवार, एसडीएम आशुतोष तिवारी, तहसीलदार डॉ रवि यादव सहित अधिकारी गण जायजा ले रहे हैं l और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है |

मामले को संज्ञान में लेते हुए रुधौली पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से लगभग 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।शांति व्यवस्था बनाए हेतु घटनास्थल पर रुधौली, वाल्टरगंज, सोनहा थाना की पुलिस तैनात कर दी गई है। साथ ही गांव के अन्य लोगों को हिदायत देते हुए कहा है कि यदि किसी प्रकार की घटना आगे होती हैं तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों से पता चला कि पिछले साल भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था लेकिन गांव के एक समभ्रांत व्यक्ति द्वारा मामले को समझा बुझाकर शांत कर दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages