<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 11, 2023

कृषि मंत्री ने 150 किसानों को विभिन्न प्रकार के मिनी किट किए वितरित


बस्ती। मंत्री कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश  सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस पहुंच कर गार्ड आफ ऑनर की सलामी ली। उन्होंने उपस्थित किसानों को धनतेरस, दिवाली व अयोध्या दीपोत्सव की हार्दिक बधाई दी और कहा कि किसान को दलहन, तिलहन रवि की फसलों की पैदावार पर भी ध्यान देना चाहिए। जनपद में 12 हजार मिनी किट बीज प्राप्त हुआ है। यह मिनी किट किसानों में पीओएस मशीन किसे तेजी से वितरित किया जायेगा। यदि कहीं पर सर्वर की समस्या आती है तो आधार कार्ड लेते हुए मिनी किट बीज वितरित किया जाये। कृषि मंत्री ने 150 किसानों को विभिन्न प्रकार के मिनी किट वितरित किए। उन्होंने कहा कि कृषि केंद्र बंजरिया में तकनीक से खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।  

कृषि मंत्री ने कहा कि हम सभी लोगों के थाली में जो भी भोजन आता है उस सबकी खेती करनी चाहिए। कृषि केन्द्र बंजरिया में मशरूम की खेती करने के लिए क्लस्टर भी बन गया है और उसका प्रोडक्शन भी किया जा रहा है आने वाले समय में मशरूम की खेती साल के  12 महीने की जा सकेगी। मंत्री द्वारा कृषि केंद्र बंजरिया के पाली हाउस का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। किसानों की आय दुगुनी हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मिनी किट बीज 4000 किसानों में वितरित किया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर और भी वितरित किया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, उप निदेशक कृषि, कृषि अधिकारी डा0 राजमंगल चौधरी, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा, जगदीश शुक्ल सहित भारी संख्या में किसान व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages