<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 21, 2023

सांसद हरीश द्विवेदी ने रामनगर में किया 131 विकास कार्यों का लोकार्पण

बस्ती। मंगलवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने क्षेत्र पंचायत रामनगर के 442.10 लाख के कुल 131 कार्यों का लोकार्पण एंव विकास पुस्तिका अंक-2 का विमोचन किया।

इस अवसर पर प्रमुख संघ अध्यक्ष बस्ती मंण्डल एवं प्रमुख यशकान्त सिंह ने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए विकास खण्ड अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने विकास खण्ड में कई सड़कों के पुनः निर्माण कराये जाने हेतु सांसद से अनुरोध किया गया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा गया कि जनपद बस्ती को एक अग्रणी जनपद बनाना है इसके लिए उनके द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। उन्होने सांसद खेल महाकुम्भ के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी देते कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाय। कहा कि ग्रामीणों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने 05 विद्यालय के प्रधानाध्यापक को टेबलेट वितरण किया। इसके बाद उन्होने विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का भ्रमण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रमुख संघ सिद्धार्थनगर प्रमुख लवकुश ओझा, अध्यक्ष प्रमुख संघ जनपद संतकबीरनगर प्रमुख राम मिलन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सागर तिवारी, महेश शुक्ल, सुषील सिंह,एम0एल0सी0 प्रतिनिधि हरीश सिंह, बस्ती जनपद के कई ब्लाक प्रमुख व प्रतिनिधि, भाजपा नेता  नितेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मण्डल अध्यक्ष बलराम सिंह राहुल, मण्डल महामंत्री गिरिजेश मिश्रा, गिरिजेश यादव, विष्णु जायसवाल, प्रशान्त सिंह, शिवम श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, जयराम चौधरी, अनूप शुक्ल, प्रधान संघ अध्यक्ष, मंटू दूबे, मनोज कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार त्रिपाठी, जिलाजीत चौधरी, दीप चन्द यादव, इम्तियाज अहमद, असदुल्लाह, अब्दुल कयूम, घारीलाल, रिंकू, मनोज कुमार, महावीर पाण्डेय, के साथ ही ग्राम प्रधान गंण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सचिव गंण, तकनीकी सहायक  षिक्षा विभाग व बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं विकास खण्ड कार्यालय लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages