लखनऊ। राजधानी डेंगू का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1209 घरों के सर्वेक्षण में 37 डेंगू मरीज पाए गए। जिसमें स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा जवाहर भवन के पीछे गेट नरही, पाल तिराहा राजाजीपुरम, पार्षद कार्यालय नियर मित्तल जनरल स्टोर घोसियाना, विजयखंड लोहिया पार्क चौराहा, रामनगर आलमबाग,गुरुद्वारा वाली गली, नियर पानी की टंकी, सहादतगंज थाना, शक्ति नगर रजत गर्ल्स कॉलेज, बिजनौर चौराहा नियर सीआरपीएफ कैंप के आस-पास लार्वा रोधी रसायन और फागिंग का कार्य के साथ स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।
शहर में पाए गए डेंगू मरीजों में ऐशबाग 1, अलीगंज 3, बीकेटी 1, चन्दरनगर 1, गोसाईगंज 2, सरोजनीनगर 2 चिनहट 5, इन्दिरानगर 6, काकोरी 3, एनके रोड 4, रेडक्रास 3, सिल्वर जुबली 4, टूडियागंज 2 डेगू रोगी पाए गए।इसी के साथ घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण में “6” घरों को नोटिस जारी की गई।
No comments:
Post a Comment