<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 29, 2023

03 बाल श्रमिक एवं 07 किशोरों को कराया मुक्त


गोरखपुर। बाल एवं किशोर (प्रतिषेध एवं विनियमन, 1986 यथा संषोधित अधिनियम, 2016) के अन्तर्गत श्रम विभाग एवं ए0एच0टी0यू0 के द्वारा चालाये जा रहो संयुक्त अभियान के अन्तर्गत को जनपद गोरखपुर के अन्तर्गत कुल 06 प्रतिष्ठानों पर टीम द्वारा छापेमारी कर 03 बाल श्रमिक एवं 07 किशोर श्रमिक को खतरनाक प्रक्रिया एवं गैर खतरनाक प्रकिया में चिन्हित कर अवमुक्त कराते हुए सी0डब्लू0सी0 के समक्ष प्रस्तुत किया। 
मेसर्स एकता रोल कार्नर गोरखनाथ गोेरखपुर 02 किशोर श्रमिक, 01 बाल श्रमिक , मेसर्स बुलबुल आटो सर्विस गोरखनाथ रोड, गोेरखपुर 02 बाल श्रमिक, मेसर्स मिष्ठान भण्डार गोरखनाथ, गोेरखपुर- 01 किशोर श्रमिक, मेसर्स क्ष्णा रेस्टोरेन्ट गोरखनाथ रोड, गोेरखपुर 01 बाल श्रमिक, मेसर्स चस्का फ्रूट कार्नर-10 न0 बोरिंग गोरखनाथ, गोेरखपुर-01 किशोर श्रमिक, मेसर्स श्याम मद्वेषिया मिठाई की दुकान-एन0एच0 24, सहजनवां-02 किशोर श्रमिक मिले। 
छापेमारी के दौरान स्कन्द कुमार सहायक श्रमायुक्त गोरखपुर , चक्रधारी ओझा, संतोष कुमार , एस0एन0 सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी गोरखपुर के साथ-साथ ए0एच0टी0यू0 एवं चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अमित कुमार मिश्रा, उप श्रमायुक्त, गोरखपुर क्षेत्र द्वारा दी गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages