<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 6, 2023

सपा से सांसद रवि प्रकाश वर्मा एवं उनकी बेटी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 पूर्वी वर्मा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का थामा दामन - डॉ0 सी0पी0 राय


लखनऊ । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था व्यक्त करते हुए एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तथा महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा हेतु किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी से तीन बार लोकसभा एवं एक बार राज्यसभा सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा ने तथा उनकी सुपुत्री पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 पूर्वी वार्मा ने पूर्व ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों प्रधानों, एवं सैकड़ो की संख्या में पूर्व प्रधान सहित लगभग 500 से अधिक समर्थकों के साथ आज कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधायक प्रत्याशी रहे नवाब फैजान अली खान ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अजय राय ने उनके गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया। इसी क्रम क्रम में नव भारत पार्टी के अध्यक्ष  राज बहादुर ने भी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलेय करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 सी0पी0 राय ने बताया कि इस वार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय राय ने पूर्व सासंद रवि प्रकाश वर्मा के साथ आये उनके सैकड़ों समर्थकों तथा समस्त आगन्तुकों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच और नीतियों से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगांहों से देख रही है। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उनको आगे बढ़ाने की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी  की सोच में लोग भरोसा व्यक्त कर रहे हैं। सभी जाति और धर्म के लोग भाजपा की समाज तोड़ो राज करो की नीति और नीयत से परिचित हो चुके हैं और आने वाले समय में वोट की चोट देकर देश एवं प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा की निरंकुश सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना चुके है।
सदस्यता ग्रहण के उपरान्त पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने देश के सामने चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा देश को बर्बादी की कगार पर लेकर आ गई है। देश में जो भी विकास हुआ है वह सिर्फ कांग्रेस की ही देन है और आज एक बार फिर से कांग्रेस की लहर चल चुकी है। और मैं चाहता हूं कि देश में कांग्रेस की सरकार बने तथा जनता को समस्याओं से निजात मिले इसके लिए मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए संकल्प के साथ आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो भी उत्तरदायित्व सौंपा जायेगा उसका मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।
इस क्रम में पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा की सुपुत्री पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुश्री पूर्वी वर्मा ने सदस्यता ग्रहण के उपरांत कहा कि मेरे दादा कांग्रेस के एक बड़े नेता थे एवं कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे एवं मेरी दादी भी सांसद रही एवं खीरी की जनता ने कई बार मेरे पिता को भी सासंद के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी में काम कर रहे थे वहां हम जिस चीज के लिए राजनीति करने गये थे वहां सभी संभावनाएं धूमिल हो गई और वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा ने देश को को आकर्षित किया और मुझे भी आकर्षित किया जिससे प्रभावित होकर आज मैंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया ने पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा एवं उनकी सुपुत्री सुश्री पूर्वी वर्मा तथा उनके साथ आये सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि रवि प्रकाश वर्मा जी के सांसद रहने के दौरान मैं भी उनके साथ सांसद रहा वह एक मुखर सांसद रहा करते थे और सिर्फ गरीबों की ही बात करते थे।
पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख मान सिंह पटेल, नरेन्द्र रावत, इफ्तिखार खान, हादी हसन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरवंश लाल, अभिनय पटेल, शिवनंदन वर्मा, गुफरान अंसारी, दिव्या भारती, नीरज मौर्या, सोनम राज, उमा शंकर वर्मा, महेश कनौजिया, विमलेश वर्मा, पूर्व ‘‘गोला’’ विधानसभा प्रत्याशी ब्रजस्वरूप पटेल, प्रधान रमेश वर्मा, राम सिंह वर्मा, प्रमोद कुमार, अब्दुल कादिर, अरविन्द वर्मा, प्रमोद वर्मा, रिंकी वर्मा, सतीश वर्मा, ओम प्रकाश, मनीष वर्मा, रामानुज वर्मा, जसवंत वर्मा, सचिन वर्मा, सुशील वर्मा, श्याम देव, कलेक्टर सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व प्रधान तथा उनके लगभग 500 से अधिक समर्थक शामिल रहे। 
वहीं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवाब फैजान अली खान के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर मंडल कोआर्डिनेटर बीएसपी दिनेश कुमार गौतम, मो0 अकील खां, नगर पालिका उपाध्यक्ष शाहजहांपुर मो0 चन्द्रमोहन पाण्डेय, मो0 लियाज, पूर्व डायरेक्टर गन्ना समिति राम पाल सिंह, मजीद खां, महफूज खां, आरिफ खां, जरार खां, हसन अली, यूनुस खां, कासिम खां, जुल्फिकार खां, तनवीर अहमद खां ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages