बस्ती। जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़वारा में कई बरसों से चल रहे प्रॉपर्टी के मुकदमा को पंचायत के द्वारा निस्तारण किया गया, बताते चलें कि ग्राम पंचायत ओड़वारा निवासी एक कसौधन परिवार कई बरसों से शासन प्रशासन से थाना मुंडेरवा तक पाटीदारी की प्रॉपर्टी की बटवारा को लेकर निस्तारण के लिए दौड़ते रहे, लेकिन उसका निस्तारण आज तक नहीं किया गया भले ही प्रशासन समाधान दिवस थाना दिवस लगातीं रहे अंत में हर थक मार कर पंचायत का सहारा लिया। जिसके मुख्य स्वामी स्वर्गीय छोटेलाल गुप्ता के पुत्र क्रमशः जीवन लाल, हरिलाल, रामपियारे, अशर्फीलाल, विजय कुमार ने अपनी सहमति जताकर प्रॉपर्टी का बंटवारा किया, पंचायत में मुख्यतः सुनील कुमार कसौधन नगर अध्यक्ष भाजपा, ब्लॉक प्रमुख साऊ घाट अभिषेक कुमार, अजय पांडे मंडल अध्यक्ष भाजपा मुंडेरवा, अजीत शुक्ला मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा, विशाल शुक्ला समाजसेवी, रामविलास कसौधन वरिष्ठ पत्रकार, संदेश कसौधन, सहित कई सम्भारानत लोग पंचायत में उपस्थित रहे। परेशान कसौधन परिवारों ने बैठी पंचायत की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
बस्ती। जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़वारा में कई बरसों से चल रहे प्रॉपर्टी के मुकदमा को पंचायत के द्वारा निस्तारण किया गया, बताते चलें कि ग्राम पंचायत ओड़वारा निवासी एक कसौधन परिवार कई बरसों से शासन प्रशासन से थाना मुंडेरवा तक पाटीदारी की प्रॉपर्टी की बटवारा को लेकर निस्तारण के लिए दौड़ते रहे, लेकिन उसका निस्तारण आज तक नहीं किया गया भले ही प्रशासन समाधान दिवस थाना दिवस लगातीं रहे अंत में हर थक मार कर पंचायत का सहारा लिया। जिसके मुख्य स्वामी स्वर्गीय छोटेलाल गुप्ता के पुत्र क्रमशः जीवन लाल, हरिलाल, रामपियारे, अशर्फीलाल, विजय कुमार ने अपनी सहमति जताकर प्रॉपर्टी का बंटवारा किया, पंचायत में मुख्यतः सुनील कुमार कसौधन नगर अध्यक्ष भाजपा, ब्लॉक प्रमुख साऊ घाट अभिषेक कुमार, अजय पांडे मंडल अध्यक्ष भाजपा मुंडेरवा, अजीत शुक्ला मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा, विशाल शुक्ला समाजसेवी, रामविलास कसौधन वरिष्ठ पत्रकार, संदेश कसौधन, सहित कई सम्भारानत लोग पंचायत में उपस्थित रहे। परेशान कसौधन परिवारों ने बैठी पंचायत की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment