<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 4, 2023

मेंहदावल पुलिस द्वारा साइबर अपराध के बारे में छात्र / छात्राओं को किया गया जागरुक


संत कबीर नगर। आज पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन के क्रम में साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मेहंदावल विजय कुमार दूबे वरिष्ठउ0नि0 राजेश कुमार दुबे, उ0नि0 जयकिसन, का0 चंद्रवेद कनौजिया व का0 सत्येंद्र चौहान द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (बहबोलिया) छात्र/छात्राओं को साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड, लॉटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा साइबर जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages