<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 17, 2023

सिल्वर मेडल विजेता दीपक पुनिया ने सीएम केजरीवाल से की मुलाकात


नई दिल्ली। एशियन गेम्स के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दिल्ली के पहलवान दीपक पुनिया ने मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
इस दौरान सीएम ने जीत की बधाई देते हुए मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया और कहा कि हमें आप पर गर्व है। आपने देश और दिल्ली का नाम रौशन किया। दीपक पुनिया ने दिल्ली में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया।
रेसलर दीपक पुनिया ने दिल्ली में ही पढ़ाई की है और छत्रसाल स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी तैयारी की है। मुलाकात के दौरान रेसलर दीपक पुनिया ने मुख्यमंत्री से एशियन गेम्स में अपने अनुभवों को साझा किया।
दीपक पुनिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स को काफी बढ़ावा दे रही है। हम सभी खिलाड़ियों को इस बात से बहुत खुशी है।
इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार ने प्ले एंड प्रोग्रेस और मिशन एक्सीलेंस स्कीम चला रही है। प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम के तहत 13-14 साल से कम उम्र खिलाड़ियों को साल में 2-3 लाख रुपए दिया जाता है, ताकि वो अच्छी कोचिंग और पौष्टिक आहार लेकर अच्छी तैयारी कर सकें। वहीं, मिशन एक्सीलेंस के तहत राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दी जाती है। इसके तहत साल में 16 लाख रुपए दिए जाते हैं, जिससे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अच्छी तैयारी कर सकें।
सीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा चुके हैं और कुछ पर काम चल रही है। मसलन, हमारी सरकार ने 16 करोड़ रुपए में बवाना स्टेडियम को रेनोवेट कर चमका दिया है। नजफगढ़, कैर, मुंडका प्रहलादपुर में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार है। पूटकलां में एक सिंथेटिक कोर्ट बनाया गया है। जबकि, कटेवड़ा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वीकृत हो गया है और झारोड़ा कलां, मितरांचव व समस्तपुर में बन रहा है।
सीएम ने बताया कि दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए हमने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages