<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 22, 2023

श्री गोरखनाथ मंदिर शोभा यात्रायात डायवर्जन


लखनऊ। श्री गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर रामलीला मैदान तक विजयदशमी के दिन निकलने वाले शोभा यात्रा के अवसर पर 24 अक्टूबर को समय 15ः00 बजे से जूलूस समाप्ति तक महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये वाहनों का डायवर्जन/ प्रतिबन्ध निम्न प्रकार किया गया हैः-
1. धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे, धर्मशाला चौकी से सीधे गंगेज दुर्गाबाड़ी, सूर्यकुण्ड,ग्रीन सिटी, कौड़ियहवा मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।
2. जे0पी0 हास्पिटल से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें, वे वाहन जे0पी0 हास्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगें ।
3. इण्डस्ट्रीयल एरिया मोड़ से गोखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें,वे वाहन रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें ।
4. ग्रीन सिटी मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। ये वाहन सुरजकुण्ड होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें ।
5. दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रासिंग से झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। वह वाहन अपने बायें मुड़कर दुर्गाबाड़ी से सुरजकुण्ड होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगें ।
6. सूरजकुण्ड से रामलीला मैदान की तरफ जूलूस समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन ग्रीन सिटी मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें ।
7. गोरखनाथ थाने के पीछे तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन थाने के पीछे होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें ।
8. लेबर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। यह वाहन जाहिदाबाद तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगें ।
9. दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें, वे वाहन कौड़ियहवा मोड़ होकर इण्डस्ट्रीयल मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages