<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 5, 2023

तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का किया गया समापन

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा विकास भवन परिसर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का समापन किया गया।
उल्लेखनीय है कि विकास भवन परिसर में प्रदेश सरकार की विकासपरक, लाभार्थीपरक एवं जनहितकारी योजनाओं जैसेः- जल जीवन मिशन-शुद्व जल अब हर घर-द्वार, पीएम स्वनिधि योजना, 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, ओडीओपी से हुनरमन्दों को मिला मान-सम्मान, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, वाइल्ड लाइफ इको पर्यटन, विद्यालयों का कायाकल्प, राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना, थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना, मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन का अभिनव प्रयास, 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला से 16 लाख बालिकाएं सम्मानित, अटल पेंशन योजना के तहत 75 लाख से अधिक लोगो से लाभान्वित करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, ई-मार्केटप्लेस जेम पोर्टल के अन्तर्गत सर्वाधिक सरकारी खरीददारी करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, मुफ्त दवाई मुफ्त उपचार, एम्स एवं मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, कौशल विकास नीति, ईज आफ डूइंग बिजनेस अचीवर स्टेट उत्तर प्रदेश, आई और इलेक्ट्रानिक में अग्रणी राज्य बना उत्तर प्रदेश, 06 एक्सप्रेस-वे संचालित 07 निर्माणाधीन, मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत श्री अन्न के प्रोत्साहन हेतु उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरूद्वार कार्यक्रम संचालित, खेल कोटा के तहत सरकारी नौकरी, 06 शहरों में मेट्रो संचालित, गन्ना एवं चीनी उत्पादन में प्रथम राज्य बना उत्त्र प्रदेश, आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जनारोग्य योजना में 09 करोड़ लोगो को स्वास्थ्य बीमा कवर, 58 हजार बी0सी0 सखी का चयन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 1.46 करोड़ लोगो को लाभान्वित कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम, 15 करोड़ लोगो को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में 55.20 लाख आवासों का निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 2.63 करोड़ किसानों को रू0 60845 करोड़ हस्तांतरित, हर घर जल योजना से 1.65 करोड़ के अधिक घरों को नल कनेक्शन, 96 लाख से अधिक एम0एस0एम0ई ईकाईयां, पाई-पाई से गरीब की भलाई, ओलम्पिक विजेताओं का सम्मान, मॉ गंगा काी अविरल-निर्मल धारा के लिए नमान गंगे कार्यक्रम, अपराध एवं अपराधियों के प्रति जिरो टॉलरेंस नीति, 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 36 लाख करोड़ रूपये से अधिक के एम0ओ0यू0, 804706 स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से 10311982 महिलाओं को रोजगार, डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने में उत्तर प्रदेश प्रथम, मनरेगा के क्रियान्वयन में प्रदेश का देश में प्रथम स्थान, दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ, प्रदेश में 03 अर्न्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट संचालित, 02 अर्न्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट निर्माणाधीन, भव्य-दिव्य राम मंदिर का निर्माण, काशी से हल्दिया तक देश का पहला अन्तर्राज्यीय निर्माण, खाद्यान्न, आलू, हरी मटर, आम और दुग्ध उत्पादन में देश में प्रथम स्थान, 96 लाख से अधिक एम0एस0एम0ई0 ईकाईयों की स्थापना, उज्जवला योजना में 1.75 करोड़ परिवारों को निःशुुल्क गैस कनेक्शन, विद्यार्थियों को यूनिफार्म, बैग व स्टेशनरी के लिए डीवीटी के माध्यम से 1200 रू0 का भुगतान, प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 8.56 करोड़ खाते खोल कर देश में प्रथम स्थान सहित सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास एवं सबका-प्रयास विषयक विकास प्रदर्शनी जनसामान्य को उनके लाभ के प्रति योजनाओं के बारे में जागरुक करने एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत लगायी गयी थी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्देश्य जन-जन तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है।
विकास प्रदर्शनी में आ रहें आम जनमानस एवं कर्मचारियों को सूचना एवं जनम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की नामक पुस्तक, उत्तर प्रदेश संदेश एवं 06 वर्ष सुशासन विकास रोजगार सम्बंधित फोल्डर का वितरण कराया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages