<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 20, 2023

डीआईजी यूपी एसटीएफ बने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनंतदेव तिवारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर मशहूर अनंत देव तिवारी को यूपी एसटीएफ में भेजा गया है। विकास दुबे मुठभेड़ कांड से चर्चा में आए अनंतदेव को ऐसे वक्त ये जिम्मेदारी दी गई है, जब प्रयागराज हत्याकांडके मुख्य हमलावरों को तलाश करने में यूपी पुलिस की टीमें दिन रात मेहनत कर रही हैं।

 यूपी के अफसर के रूप में अपनी धाक जमाने वाले अनंत देव बिकरू कांड के बाद चचार्ओं में आए थे। उनकी कुछ तस्वीरे और ऑडियो वायरल होने के चलते वो विवादों मे घिर गए थे। 
आईपीएस अनंत देव को उत्तर प्रदेश सरकार ने नवंबर 2020 में बिकरू कांड की जांच रिपोर्ट आने के बाद निलंबित कर दिया था। इस दौरान वह डीआईजी पीएसी मुरादाबाद के पद पर तैनात थे। यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अफसर के रूप में पहचाने जाने वाले अनंत देव बिकरू कांड के बाद कुछ फोटो और वॉयरल आॅडियो के चलते विवादों में घिर गए थे।
जानकारी के मुताबिक अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद अनंत देव को निलंबित कर दिया गया था। अक्टूबर 2022 को सरकार ने उन्हें बहाल कर दिया था। अनंद देव लंबे समय तक कानपुर के एसएसपी थे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages