<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 18, 2023

तरस्करी के सोने का हब बना सीएम सिटी

गोरखपुर। थाईलैंड से कोलकाता होते हुए गोरखपुर तक तस्करी का सोना बड़े पैमाने पर पहुंचाया जा रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को 450 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ गोरखपुर के तीन कैरियर की गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि घंटाघर का सर्राफा मंडी तस्करी के सोने का हब बन गया है। दो आरोपी सिकरीगंज और तीसरा गुलरिहा थाना क्षेत्र में रहने वाला है। पिछले आठ महीने में करोड़ों रुपये की कीमत का तस्करी का सोना डीआरआई की टीम ने बरामद किया है।


     डीआरआई और आरपीएफ ने हावड़ा से आ रही पूर्वाचल एक्सप्रेस ट्रेन के बी-थ्री कोच के बर्थ संख्या 44, 45 और 46 पर सफर कर रहे तीन कैरियर को मंगलवार को मुजफ्फरपुर में सोने के आभूषणों के साथ पकड़ा है। तीनों की पहचान गोरखपुर के सिकरीगंज थाने के कुई बाजार के व्यास मुनि कसौधन, सिकरीगंज बाजार थाने के संदीप कुमार गुप्ता और गुलरिया थाना के सरहरी निवासी बृजेश कुमार कसौधन को गिरफ्तार किया है।

      बीते जून में डीआरआई गोरखपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन से तस्करी के सवा किलो सोने के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया था। बरामद सोने की कीमत 75 लाख रुपयें आंकी गई थी। इसके दो दिन पहले 30 में को डीआरआई अपने देवरिया रेलवे स्टेशन से महिला समेत दो के पास से तस्करी कर ले गए सोने के 17 बिस्किट बरामद किए थे, जिनकी कीमत 1.31 करोड रुपये थी। इसमें पकड़ा गया तस्कर भी स्वर्ण व्यवसायी था।
       बीते महीने हिंदी बाजार में अवैध सोने के धंधेबाज पंडित के तीन कर्मचारियों पर डीआरआई लखनऊ ने केस दर्ज किया था। तीनों के पास से करीब 63 लख रुपये का अवैध सोना बरामद हुआ था। तस्कर कैरियर के माध्यम से दुबई, बैंकाक, कोलकाता, जलपाईगुड़ी से तस्करी का सोना मंगवा रहे हैं। दुकानों पर बिक्री करते हुए लखनऊ, दिल्ली व मुंबई तक भेज रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages