गोरखपुर। थाईलैंड से कोलकाता होते हुए गोरखपुर तक तस्करी का सोना बड़े पैमाने पर पहुंचाया जा रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को 450 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ गोरखपुर के तीन कैरियर की गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि घंटाघर का सर्राफा मंडी तस्करी के सोने का हब बन गया है। दो आरोपी सिकरीगंज और तीसरा गुलरिहा थाना क्षेत्र में रहने वाला है। पिछले आठ महीने में करोड़ों रुपये की कीमत का तस्करी का सोना डीआरआई की टीम ने बरामद किया है।
डीआरआई और आरपीएफ ने हावड़ा से आ रही पूर्वाचल एक्सप्रेस ट्रेन के बी-थ्री कोच के बर्थ संख्या 44, 45 और 46 पर सफर कर रहे तीन कैरियर को मंगलवार को मुजफ्फरपुर में सोने के आभूषणों के साथ पकड़ा है। तीनों की पहचान गोरखपुर के सिकरीगंज थाने के कुई बाजार के व्यास मुनि कसौधन, सिकरीगंज बाजार थाने के संदीप कुमार गुप्ता और गुलरिया थाना के सरहरी निवासी बृजेश कुमार कसौधन को गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment