लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती सोमवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में नये संकल्पों के साथ मनाया गया। मंडल के वाराणसी जं.स्टेशन एवं लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल ने वाराणसी जं. पर अन्य अधिकारियों के साथ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पार्पण अर्पित किया और फिर वाराणसी जं. स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यार्ड री-मॉडलिंग कार्य का जायजा लिया।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिवेंद्र शुक्ला ने अन्य अधिकारियों के साथ गांधी उद्यान में पहुंचकर राष्ट्रपिता को सादर नमन किया।
सभी रेलकर्मियों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई। इस मौके पर 31वें गांधी पुस्तक मेले का भी शुभारंभ किया गया जो आगामी 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान स्टेशन निदेशक आशीष सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment