<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 2, 2023

demo-image

गांधी जयंती के अवसर पर मुंडेरवा में किया गया प्लॉगिंग एवम् वृक्षा रोपण

01%20(2)

बस्ती। 8 अक्टूबर दिन रविवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ द्वारा आयोजित होने वाले 12वें बस्ती मिनी मैराथन दौड़ के जागरूकता हेतु गन्ना विकास इन्टर कॉलेज मुंडेरवा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम् पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर सैकड़ो विद्यार्थियों व सफाई कर्मियों ने भाजपा नेता सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया ।
इस स्वच्छता अभियान में प्लॉगिंग के साथ वृक्षारोपण भी किया गया स जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत मुंडेरवा अजय सिंह व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मुंडेरवा कीर्ति सिंह अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मैराथन के संयोजक, भाजपा नेता सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के प्रति संकल्प को साकार कराने में आज हर युवा आगे बढ़ रहा है। आज हर नौजवान अपनी जिम्मेदारियों में स्वच्छता को एक महत्वपूर्ण स्थान दे रहा है। उन्होंने ने कहा श्स्वच्छ मुंडेरवा-सुन्दर मुंडेरवाश् का लक्ष्य लेकर हम हर उन नौनिहालो को जागरुक करने का काम करेगें, जिनके नेतृत्व में हमारा देश अमृत काल को पूर्ण करेगा और हम स्वच्छ भारत-सुन्दर भारत के साथ विकसित एवम् विश्व गुरु भारत को खड़ा पाएंगे।
अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह ने कहा के इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे हर व्यक्ति पर्यावरण और प्रकृति के प्रति अपना सकारात्मक योगदान दे सके।
वहीं अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा के हम सब मिलकर मुंडेरवा को राज्य का सबसे स्वच्छ और सुन्दर नगर पंचायत बनाएंगे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उमा शंकर यादव, धर्मेन्द्र सिंह, संतोष, समस्त विद्यालय परिवार व समस्त सभासद सहित  हर्षित भट्ट, देवेन्द्र चौधरी, पवन प्रजापति, शिवम भट्ट व अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages