बस्ती। बुधवार को सल्टौआ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बस्थनवा के नागरिकोेें ने विरजू के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि जल जीवन मिशन द्वारा बस्थनवा में बनवायी जा रही पानी की टंकी को किसी ऊंचे स्थान पर बनवाया जाय।
डीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि जल जीवन मिशन की टंकी जिस स्थान पर बनवायी जा रही है वह बाढ प्रभावित क्षेत्र है। कुंआनों नदी से जुडा ओजवहा नाले का पानी प्रतिवर्ष इस स्थान पर पहंुचता है। इससे जल के भी प्रदूषित होने का खतरा बना रहेगा। ग्रामीणों ने मांग किया कि जल निगम की टंकी किसी सुरक्षित ऊंचे स्थान पर बनवाया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से फूलचन्द, राम मिलन, हनुमान, बहादुर, हरीराम, हीरालाल, भगौती प्रसाद, राधेश्याम, अगनू चौधरी, नारंग, विशेषर, झब्बू, दीनानाथ, गंगा प्रसाद त्रिपाठी, पंचम, रामफेर सैनिक, प्रदीप कुमार, जयपाल, पृथ्वीपाल, रामजी मौर्य, रामदेव, त्रिलोकी, रीता देवी, बासमती, जमुन्त्री देवी, झिनका के साथ ही अनेक नागरिक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment