<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 26, 2023

ये कैसी विजयादशमी


आप सभी मुझको रावण कहते हैं
कुछ ग़लत भी नहीं कहते हैं
और मुझे यह कहते हुए फक्र भी है
कि हाँ! मैं रावण हूँ।
पर जब यही बात मैं आपको कहता हूँ
तो आप चिढ़ते क्यों हैं?
अपने दिल पर हाथ रख कर कहिए
कि हम हमसे दो चार कदम आगे नहीं हैं।
मैंने जो किया डंके की चोट पर किया
आमने सामने आकर युद्ध भी किया
अपने स्वार्थ में अपनों को मरवा दिया
और खुद भी मारा गया।
फिर भी श्री राम ने मुझसे घृणा नहीं की
हमारा राज नहीं हड़पा
हमारे साथ नैतिक धर्म निभाया
हमें मारकर भी हमारा उद्धार कर दिया।
अब तुम अपने आप को देखो
तुम सब क्या कर रहे हो
सच सामने आने पर मुंह चुराते हो
घृणा के पात्र बनते हो
नीति नियम सिद्धांतों को ताक पर रखते हो
पकड़े जाने पर मुंह चुराते हो,
शराफत का ढोंग करने में महारत हासिल है तुम्हें
तभी इतने दिनों से मेरी मौत पर
भरोसा नहीं कर पा रहे हो
हर साल मेरा पुतला जला रहे
जिनकी भक्ति का दंभ है तुम्हें 
उन्हीं श्री राम जी को मोहरा बना रहे हो।
तुम्हारी बेशर्मी की बात मैं क्या करुँ
मुझसे बड़ा रावण बनने की जुगत भिड़ाते रहते हो
अपने रावण को राम जी को ओट में छुपाते हो
और रावण को रावण कहकर बहुत मुस्कराते हो
आज भी मेरे खौफ से घबराते हो
तभी तो रावण को नहीं रावण का पुतला जलाते हो
पर अपने रावण को बड़ा सहेजें रहते हो
मनमानी करने का कीड़ा जब कभी काटने लगता है
तब अपने रावण का मुखौटा दिखाते हो
यह कैसी विडम्बना है कि
अपने रावण को जलाने की बात तो दूर
उस पर अंकुश नहीं लगाते हो।
जब हम तुम एक नाव पर सवार हैं जनाब
तब मुझे रावण और खुद को सुधीर क्यों बताते हो?
तुम ही बताओ किस मामले में खुद को
मुझसे ज्यादा खुद को श्रेष्ठ पाते हो
फिर रावण पर ही सारे आरोप लगाते हो
ये कैसी विजयादशमी मनाते हो
और मुझे नहीं सिर्फ मेरा पुतला जलाते हो
आखिर किसको भरमाते हो। 

सुधीर श्रीवास्तव 
गोण्डा उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages