बस्ती। शनिवार को रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नरखोरिया निवासी गौरव सिंह ने मण्डलायुक्त को पत्र देकर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मिलीभगत कर बिना कार्य कराये भुगतान करा लेने की जानकारी देते हुये मामले की जांच, और कड़ी कार्रवाई करते हुये शासकीय धन के रिकवरी की मांग किया है।
पत्र में गौरव सिंह ने कहा है कि गाटा संख्या 1251 सत्यव्रत सिंह, अजय कुमार सिंह आदि के नाम बतौर भूमिधरी दर्ज है। पारिवारिक सहमति से गौरव सिंह पुत्र सुशील कुमार सिंह जीविकोपार्जन हेतु मतस्य पालन कर रहे है। उक्त पोखरे पर ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर मस्टररोल निकालकर फर्जी तरीके से 2 लाख छत्तीस हजार रुपये का भुगतान ले लिया जो पूरी तरह से नियमों के विपरीत है। पत्र में यह भी कहा गया है कि पश्चिम पोखरे पर बिना कार्य कराये अमृत सरोवर का बोर्ड लगाकर फर्जी तरीके से 8 लाख 36 हजार का भुगतान निकाल लिया गया है जबकि उक्त पोखरे पर कई वर्षो से कोई कार्य नहीं हुआ। गौरव सिंह ने मांग किया है कि रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नरखोरिया में कराये गये विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच और भौतिक सत्यापन कराकर दोषियों से धन की रिकवरी कराते हुये उन्हें दण्डित कराया जाय जिससे शासकीय धन का दुरूपयोग बंद हो और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। गौरव सिंह ने बताया कि मण्डलायुक्त ने मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment