<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 21, 2023

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर किया मौन व्रतः

बस्ती। शनिवार को पुरानी पेश्ंान बहाली संयुक्त मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा के नेत्तृव में सैकड़ो कर्मचारियों ने मंुह पर सफेद पट्टी बाधकर हाथों में पुरानी पेंशन बहाली की तक्ख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बापू प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत के बाद पद यात्रा करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक सूत्रीय पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

पुरानी पेंशन को बहाल किये जाने के एक सूत्रीय मांग को लेकर गांधी कला भवन में गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत कर  धरना दिया। मौन व्रत के पूर्व वक्ताओं ने चेतावनी दिया की अभी समय है,राज्य एवं केन्द्र की सरकार चेत ले अन्यथा वह दिन दूर नही जब पूरे देश का केन्द्रीय कर्मी, राज्यकर्मी और शिक्षक पुरानी पेश्ंान बहाली को लेकर सरकारी काम-काज को ठप कर रेल का चक्का जाम कर अपनी ताकत का एहसास करायेगें।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रामअधार पाल एवं जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि सरकार जबरन कर्मचारियों के ऊपर नई पेंशन योजना थोप रही है, जबकि कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना से ही खुश है, सरकार के हठवादी रवैया से कर्मचारी निर्णायक आन्दोलन करने को मजबूर हो गया है।
दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अघ्यक्ष अशोक सिंह, कोषागार कर्मचारी संघ के  अध्यक्ष अखिलेश पाठक, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय आर्य, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अध्यक्ष ई0 अभिषेक सिंह, विकास भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री ओम प्रकाश, कृषि मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सचिन पाण्डेय, कलेक्टेªट कर्मचारी संघ अध्यक्ष अशोक मिश्र, बोरिंग टेंक्निशियन लघु सिंचाई अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी संघ के मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डल सचिव ई. राजेश श्रीवास्तव, ट्यूवेल टेक्निकल इम्पलाइज एसोसिशन के मंत्री सन्तोष राव  आदि ने कहा कि पेंशन बहाली संयुक्त मंच द्वारा भारत बन्द एवं हडताल की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है,जो लोक सभा चुनाव के पूर्व होगा जिसमेे सभी केन्द्रीयकर्मी,राज्यकर्मी,शिक्षक पूर्ण रूप से भागीदारी करेगें।
मौन व्रत धरने में प्रमोद शुक्ल, ई. आर.पी. यादव, मनोज चौहान, प्रवीन श्रीवास्तव, बलराम यादव, राम स्वारथ चौधरी, अमन प्रताप सिंह, राहुल श्रीवास्तव, बुधई प्रसाद, अशोक सिंह, शिवमंगल पाण्डेय, हरीराम पाल, विनय शुक्ल, लालचंद वर्मा, पेशकार, बजरंगी प्रसाद, जलालुद्दीन, राजेश कुमार, गौरीशंकर, मो0 कलीम, रूद्रनरायन, संजय यादव, रामचरन, हरीराम पाण्डेय, पुरूषोत्तम, उमेश वर्मा, विमल आन्नद, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, आर.पी. चौधरी, ई. आर.एन. शुक्ल, ई. सर्वेश वर्मा, जोखन राम, जे.पी. राव, रमेश श्रीवास्तव, प्रियंका, मंजू, मुकेश यादव, राम कृपाल चौधरी, अमित चक्रवर्ती  के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages