<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 20, 2023

मरीज को बाहर की दवा लिखने पर दोषी डॉक्टर के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई


बस्ती। शासन की प्राथमिकताओं के विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मंडलीय अधिकारी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने मंडलीय विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या समय से भिजवाना सुनिश्चित करें, जनता दर्शन के दौरान प्राप्त गंभीर प्रकृति की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा रिपोर्ट भेंजे। बैठक में तीनों जिलों के जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, पवन अग्रवाल तथा महेन्द्र सिंह तॅवर भी उपस्थित रहें।
सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि दीपावली के पूर्व ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होने की संभावना है। तीनों जिलों में उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करते हुए उनके उद्योग स्थापना की कार्यवाही पूर्ण करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 580 परियोजनाओं को मार्च 2024 तक पूरा करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक पखवाड़े प्रगति की समीक्षा करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां पर सीधे घरों में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, वहां पर इसके गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में निःशुल्क भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां पर भूमि खरीद कर परियोजना स्थापित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी दशा में मरीज को बाहर की दवा ना लिखी जाए। इस प्रकार की घटना प्रकाश में आने पर उच्च अधिकारी स्वयं जांच करें और दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने सभी अस्पतालों में मानक के अनुरूप दवा उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता को दी जा रही अच्छी सेवाओं एवं इलाज में सफलता की कहानी प्रेस प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन की छवि को प्रभावित करने वाली प्रत्येक खबर का संज्ञान लें तथा उचित कार्रवाई करें और कृत कार्रवाई की जानकारी मीडिया को उपलब्ध करायें।
उन्होंने निर्देश दिया कि 102 एवं 108 एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम कम किया जाए, यदि बार-बार चेतावनी के बावजूद मौके पर पहुंचने का समय कम नहीं किया जाता, तो उसकी धनराशि की कटौती के लिए विभाग को लिखा जाए। समय-समय पर उच्च अधिकारी एंबुलेंस का ऑडिट भी कराएं तथा रिस्पांस टाइम कम ना होने के कारणो की जांच करें।
बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रातः काल तथा दोपहर में मध्यान्ह भोजन के समय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का सत्यापन किया जाए। विद्यालयों के निरीक्षण में कमी पाए जाने पर मंडलायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिया कि प्रत्येक माह निरीक्षण का लक्ष्य अवश्य पूरा करें। सहायक निदेशक बेसिक संजय शुक्ला ने बताया कि निपुण परीक्षा का परिणाम अभी अप्राप्त है। माध्यमिक शिक्षा में प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि इसमें सभी राजकीय इंटर एवं हाईस्कूल कॉलेज को शामिल किया जाए तथा कार्ययोजना बनाकर समय से शासन को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में ग्रामीण स्टेडियम तथा ओपन जिम बनाया जाना है, इसके लिए पर्याप्त भूमि का चयन कर लिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि 31 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। नई सड़कों का निर्माण के लिए प्राप्त  स्वीकृतियों के सापेक्ष टेंडर आदि की कार्रवाई समय से पूरी कर लें। निराश्रित गोवंश संरक्षण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि अद्यतन सर्वे के अनुसार सभी पशुओं को गौशाला में सुरक्षित करायें। दुधारू गायों को कुपोषित बच्चों के परिवार को सुपुर्दगी में दिया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा किया। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजना में टूल किट का वितरण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की समीक्षा किया। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि लाभार्थी का चयन करके उनका प्रशिक्षण कराया जा रहा है। नेडा के परियोजना अधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद दुबे ने बताया कि बस्ती में 400 तथा सिद्धार्थनगर एवं संत कबीर नगर में 200-200 सोलर लाइट लगाई गई है।
मंडलायुक्त ने कृषि, पेंशन योजनाओं, खादी ग्रामोद्योग, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास, 15वां वित्त आयोग, शौचालय निर्माण, सामाजिक वनीकरण, अंडा उत्पादन, पशु टीकाकरण, सड़कों का अनुरक्षण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि योजनाओं की समीक्षा किया। बैठक का संचालन जेडीसी पीके शुक्ला ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, जयेंद्र कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर नीरज कुमार पांडे, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चंद्र त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, विद्युत के रामदास, सिचाई के लवकुश सिंह, बाढ के अवनीश साहू, आरईडी के रियाज अहमद सिद्दीकी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।      

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages