<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 12, 2023

विभिन्न राज्यो का मोस्ट वाण्टेड अभियुक्त राजू शाव बस्ती में गिरफ्तार

 


बस्ती। ऑनलाइन रूपयों की ठगी कर साइबर अपराध को करने वाला गैंग सरगना राजू शाव पुत्र कैलास शाव निवासी 267 आर0बी0सी0 रोड, नैहाटी (एम) उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल- 743166 उम्र 30 वर्ष अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह बार-बार बदल रहा था को प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना बस्ती और पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षाे से पश्चिम बंगाल में बैठे साइबर अपराधियों द्वारा सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को उनकी नौकरी व खातो से सम्बन्धी विवरण बताकर उनके पेंशन आदि अपडेट करने के नाम पर खातो से रुपयों की ठगी किये जाने कि सूचनाये प्राप्त हो रही थी। उत्तर प्रदेश के कई जिलो में सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ ठगी के अपराध घटित हुए है, इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम बस्ती पर पुलिस पेंशन धारक इन्द्रजीत यादव ने लगभग 16 लाख रूपये व पुलिस पेंशनर विद्यासागर ने लगभग 24 लाख व अन्य व्यक्ति शैलेश पाण्डेय ने 2.40 लाख रूपये ठगी किये जाने कि सूचना दी जिसपर थाना साइबर क्राइम बस्ती पर क्रमशः मु०अ०सं० 06/2021 धारा 419, 420,467,468,471 आईपीसी व 66डी आईटी एक्ट व थाना बेलहर कला जनपद सन्तकबीरनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2021 धारा 419, 420, आईपीसी व 66डी आईटी एक्ट व 03/2022 धारा 420 आईपीसी व 66 डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत हुए। जिसकी विवेचना थाना साइबर क्राइम बस्ती से की जा रही थी। उक्त मुकदमो की विवेचना में तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए अज्ञात अभियुक्तगण साइबर ठगों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि उक्त तीनो मुकदमो में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल का गैंग सम्मिलित है। उक्त मुकदमो के अनावरण हेतु घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबरो, बैंक विवरणों आदि का डाटा एकत्रित कर गहन विश्लेषण किया गया तकनीकी संसाधनो से प्राप्त जानकरी के आधार पर साक्ष्य संकलन कर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को फ़ोन कॉल के माध्यम से उनकी निजी जानकारियां बताते हुए बरगलाकर उनके बैंक खातो से ऑनलाइन रुपयों कि ठगी करने वाले गैंग के सरगना राजू शाव को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से अपराध में प्रयुक्त कई मोबाइल, आधार कार्ड, आदि बरामद किये गये। गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ व बरामद उपकरणों के नंबर आदि को एनसीसीआरपी पोर्टल व साइबर सेफ पोर्टल पर सर्च किया गया तो जानकारी हुयी कि पकड़े गये अभियुक्त राजू शाव द्वारा विभिन्न जनपदो के लोगो से भी ऑनलाइन रुपयों की ठगी की गयी है। अभियुक्त द्वारा प्रयोग किये जा रहे बैंक खातो को फ्रीज़ करा दिया गया है तथा प्रकाश में आये अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages