बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग के पूर्व कोषाध्यक्ष व विद्यालय की प्रबंध समिति में नामित सदस्य परशुराम अग्रवाल का आज निधन हो गया। उनके निधन पर विद्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति एवं उनके परिवार को यह असीम दुःख सहन करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोपाल गाडिया, प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्त और समस्त पदाधिकारियों ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रति उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को भुलाया नही जा सकता।
श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के सभी भैयाओ के साथ साथ समस्त आचार्य एवं कर्मचारी बंधुओ की भी उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment