जालौन। जालौन के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने नदियों के रॉ-वाटर को ट्रीटमेंट प्लांट में कैसे पीने योग्य बनाया जाता है, ट्रीट हुए पानी को गांव-गांव में पाइप लाइनों से कैसे पहुंचाया जाता है, पानी टंकियों और स्वच्छ जलाशय से घर-घर तक नल से जल पहुंचाने की प्रक्रिया को जल ज्ञान यात्रा में जाना।
जालौन में मंगलवार को जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता अंचल कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। स्कूली बच्चों को सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया गया। पेयजल के ट्रीटमेंट और सप्लाई की प्रक्रिया देख बच्चे हतप्रभ रह गये।
परियोजना परिसर में भी स्कूली बच्चों के लिए जल संरक्षण और जल संचयन पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी दिये गये।
No comments:
Post a Comment