बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में बुधवार को जनपद के कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान विषय के शिक्षकों का तीन दिवसीय विज्ञान किट प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन करके किया।
डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान विषय के 200 शिक्षकों का विज्ञान किट के प्रभावी प्रयोग पर आधारित प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। कहा कि इस प्रशिक्षण में जो शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण में निखार आयेगा। इस प्रशिक्षण में जो विधा सीख रहे हैं उसका पूरे मनोयोग से अपनी कक्षाओं में लागू करके बच्चों को विज्ञान विषय में निपुण बनाएं। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चो के विज्ञान की बारीकियों को बड़े ही आसानी से समझाया जा सकेगा। शिक्षकों को विद्यार्थियों से जुड़कर विज्ञान की बेहतर व्यावहारिक शिक्षा देने, सतत मूल्यांकन करने, कैरियर काउंसलिंग करने एवं बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने की जरूरत है।
प्रशिक्षण देने वाले संदर्भदाताओं में अजय प्रकाश मौर्य, प्रदीप जायसवाल, श्रुति त्रिपाठी, हरेंद्र, मनोज श्रीवास्तव ने क्रमशः विज्ञान किट का परिचय तंतु से वस्त्र तक, जंतुओं की संरचना, प्रकाश, ध्वनि, ऊष्मा आदि के वैज्ञानिक अवधारणाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर सरिता चौधरी, डॉ गोविन्द, अलीउद्दीन, मो. इमरान, अजय प्रकाश मौर्य, डॉ रविनाथ, अमनसेन, वर्षा पटेल, कल्याण पाण्डेय, शशि दर्शन त्रिपाठी, वंदना चौधरी, कुलदीप चौधरी, डॉ ऋचा आदि उपस्थित रहे तथा प्रशिक्षु शिवम सिंह, अमर सिंह, रंजीत यादव, अमरदीप, विवेक, राम प्रकाश, अविनाश आदि ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में अपना सहयोग दिया।,
No comments:
Post a Comment