बस्ती। भीम युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव ने मण्डलायुक्त को पत्र देकर अनुसूचित जाति के सभासद व उनके परिजनों के मकान को जालसाजों से बचाये जाने का मांग किया है। पत्र में उन्होंने मण्डलायुक्त को अवगत कराया है कि पाण्डेय बाजार पुरानी बस्ती स्थित म0नं0-346 वार्ड नं0-1 सूर्यबलीगंज मेहदावल रोड जो अब नया वार्ड-7 सुर्तीहट्टा हो गया है वही से निर्वाचित सभासद रविन्द्र कुमार व उनके अन्य परिजन उक्त मकान में कई पुस्तों से रह रहे है। अलग-अलग बटवारा करके सभी लोग रह रहे है। उक्त मकान को नगर पालिका के कर्मचारियों को मिलाकर कोई अपने नाम कराना चाहता है जिससे उसे बेचा जा सकें।
उन्होंने मण्डलायुक्त को दिये पत्र में कहा है कि ऐसे लोग जिस मकान में रह रहे है और वार्ड से निर्वाचित नगर पालिका सभासद जब उनके मकान को ही जालसाज हडपने को कार्यवाही चला रहे है तो आम आदमी के लिए क्या स्थिति होगी। उन्होंने मांग किया कि यदि कोई ऐसी कार्यवाही नगर पालिक प्रशासन में चल रही है तो उसे तत्काल रोकवा कर आवास को सभासद और उनके परिजन के नाम मकान दर्ज कर दिये जाये।
No comments:
Post a Comment