गोरखपुर। गोरखपुर या यू कहे, पूर्वांचल की प्राचीन दुर्गा प्रतिमाओं में एक प्रतिमा रेती चौक स्थित दीवान दयाराम कालीबाड़ी में स्थापित होती है ,इस दुर्गा पंडाल की जो मुख्य विशेष पूजाओ में संधि व् गोदभराई की पूजा में भी दूर दराज से लोग आते हैं और मां का प्रसाद ग्रहण करते हैं, और जो मुरादे मागते है, व् निश्चित पूर्ण होते है,आज विसर्जन के दिन भव्य शोभायात्रा, मां की विदाई के बेला में श् अगले बरस तू जल्दी आ श् के उदबोधन के साथ विदाई नम आंखों से की गई।
श्री श्री दुर्गा पूजा समिति कालीबाड़ी क्षेत्र, हिंदी बाजार के मुख्य रुप से निरंजन अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल, गुड्डू चौरसिया, नीरज वर्मा, शशांक शुक्ला, आशीष चौरसिया, अंकुर गुप्ता, आलोक जसपुरिया ,ऋषभ गुप्ता, विपिन वर्मा, रजत चौरसिया, आदित्य जसपुरिया,मोहित वर्मा ,सौरभ गुप्ता, अक्षय प्रभु, अर्पित गुप्ता, निखिल चौरसिया, नीरज वर्मा, मंजीत श्रीवास्तव(बाबु), वैभव अग्रहरि, यश गुप्ता, अमन गुप्ता, हरेंद्र मिश्रा, दीपक पांडे, अभिनव चौरसिया, अंकुर शर्मा, शुभम चौरसिया, आर्यन अग्रवाल, आयुष चौरसिया, अंश अग्रवाल, सावन चौरसिया, चर्चित चौरसिया, कुणाल चौरसिया, श्री चौरसिया, रतन गुप्ता, वासु चौरसिया, अभिनव चौधरी, विश्व स्वरूप सहाय, चंद अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोगों उपस्थित रहे है ।
No comments:
Post a Comment