बस्ती। बापू- शास्त्री के जयन्ती अवसर पर उन्नति सेवा चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में जनपद के 4 विद्यालयों के 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज में संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र और जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल द्वारा विजेता प्रतिभागियों को शील्ड, प्रमाण-पत्र भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में बापू पर केन्द्रित नाट्य प्रस्तुति ने उपस्थित लोगोें का मन मोह लिया।
ट्रस्ट के न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने बताया कि जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के साथ ही शेष सभी प्रतिभागियों को सात्वंना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मण्डल में डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, सुमन त्रिपाठी, दिनेश कुमार शुक्ल, ऋति त्रिपाठी शामिल रहे। प्रतियोगिता दो वर्ग जूनियर और सीनियर में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोतगिताओं से छात्रों को सीखने समझने का अवसर मिलता है। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह ने विजेताओं का हौसला बढाया। संचालन करते हुये मानवी सिंह ने कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डाला। मुख्य रूप से डा. वी.के. वर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास, अखिलेश यादव, नेबूलाल, दीपक श्रीवास्तव, डा. अफजल हुसेन, नगेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिमा, मधु, मोनिका, करिश्मा, पूजा गौतम, शुभम, श्रुति, श्रेया, रीता, लक्ष्मी विश्वकर्मा, महिमा, खुशबू कुमारी, अनन्या, श्रेया चौधरी, गीतांजलि, अंशिका विश्वकर्मा, शिवानी, पिंकी, आदि छात्राओं ने विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती खुशबू उपाध्याय के नेतृत्व में तथा वार्डन माधुरी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नाटक में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें श्रीमती अभिलाषा शर्मा तथा श्रीमती सीमा रानी सहयोगी रही। इसके अतिरिक्त पपेट शो के माध्यम से लक्ष्मी, उर्मिला, पूजा, रिया शर्मा, अंतिम ने बालिका शिक्षा पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।
No comments:
Post a Comment