नई दिल्ली। श्री केशव रामलीला कमेटी नेताजी सुभाष पैलेस पीतमपुरा में आयोजित रामलीला को सभी आयु वर्ग के लोग खूब पसंद कर रहे हैं। रामलीला के मंच पर प्रख्यात गायक शंकर साहनी ने महामृत्युंजय मंत्र का अपने मधुर स्वर में जाप किया। शंकर साहनी के मुख से भगवान शंकर की स्तुति सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध दिखाई दिए । रामलीला के मंच पर शंकर साहनी के स्वर में इस अद्भुत प्रस्तुति से पूरा पंडाल हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा ।
श्री केशव रामलीला कमेटी इस बार मीडिया चर्चा में का केंद्र बनी हुई है । बतादें कि मंच पर प्रतिदिन सम्पूर्ण रामायण का एक अलग ही अंदाज़ में प्रस्तुतिकरण हो यां फिर कन्हैया मित्तल व शंकर साहनी सरीखे भजन गायकों का भक्ति गीत गाना, दर्शकों को खूब सुहा रहा है। चुनावों में चर्चित गीत "जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे " गाने वाले गायक कन्हैया मित्तल भी सोमवार को रामलीला के मंच पर आ चुके हैं । वातावरण में उत्साह का आलम ऐसा कि बारिश के बावजूद दर्शक उन्हें सुनने के लिए पंडाल में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment