सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में खाद्यान्न परिवहन में आने वाली समस्याओं के निराकरण कराये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बंधित परिवहन ठेकेदारों द्वारा खाद्यान्न समयबद्ध रूप से एफसीआई गोदाम से उठान करें तथा जीपीएस युक्त गाड़ियों से ही खाद्यान्न की निकासी की जाये जिससे उसकी ट्रेकिंग की जा सके। सम्बंधित परिवहन ठेकेदारों द्वारा सिंगल डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत खाद्यान्न उचित दर दुकानों पर पहुंचाया जाये, जिन उचित दर दुकानों पर बड़े वाहनों से खाद्यान्न की डिलीवरी नहीं हो पा रही है वहां पर छोटे वाहनों को लगाकर डिलीवरी किया जाये। सम्बंधित परिवहन ठेकेदारों द्वारा उचित दर विक्रेताओं को शत प्रतिशत खाद्यान्न तौल कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित परिवहन ठेकेदारों को निर्देश दिया कि एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न उठान के पश्चात निर्धारित रूट के अनुसार ही उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी गोरखनाथ त्रिपाठी, समस्त पूर्ति निरीक्षक एवं परिवहन ठेकेदारों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment