सिद्धार्थनगर। फसल अवशेष प्रबंधन योजनान्तर्गत जनपद के कम्बाइन धारको के साथ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने उपस्थित जनपद के कम्बाइन धारको से कहा कि कम्बाइन के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम का प्रयोग अवश्य करे। जो कम्बाइन द्वारा काटी गयी फसल के अवशेष को छोटे-छोटे टुकड़ों में करके खेत में विशेर देता है। जिससे फसल अवशेष को आसानी से मृदा में मिलाया जा सकता है। इसके अलावा मल्चर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल का भी प्रयोग करे। पराली से आग नही लगनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment